मनेन्द्रगढ़। जिले के ग्रामीण क्षेत्र के लोग इन दिनों बाघ व तेंदुए के आतंक से जूझ रहे है। जहां एक ओर बीते 1 महीने पहले तेंदुए ने 3 लोगो को मौत के घाट उतार दिया। वहीं बीते एक सप्ताह पहले बाघ ने एक युवक को भी मार डाला था।
वन विभाग की उदासीनता के कारण जिले आए दिन ग्रामीण क्षेत्र के लोग जंगली जानवरो का शिकार हो रहे है। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी ने वन विभाग के अधिकारियों पर जवाबदेही तय करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। साथ ही साथ जंगली जानवरो के द्वारा हुए जनहानि से सम्बंधित मृतकों व घायल के परिजनों को उचित मुआवजा व मृतक के एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। मनेंद्रगढ़ कलेक्टर को दिए गए ज्ञापन में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा है कि उचित कार्यवाही नहीं होने पर पार्टी द्वारा मजबूरन प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगी।