नेशनल न्यूज़। आज सुबह 7 बजे से नगालैंड और मेघालय में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई। नगालैंड में 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान हो रहा है तो वहीं मेघालय विधानसभा की 59 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। दोनों राज्यों में लोग कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान करने मतदाता पहुंच रहे हैं।
60 सदस्यीय विधानसभा की 59 सीटों के लिए चार महिलाओं व 19 निर्दलीय समेत 183 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। जुन्हेबोटो जिले में आकुलुटो सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं निर्वतमान विधायक काजहेटो किन्मी निर्विरोध विजय घोषित किए गए हैं। मतदान शाम 4 बजे तक होगा। मतों की गिनती 2 मार्च को होगी। सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और भाजपा सीटों की साझेदारी के तहत क्रमश: 40 और 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं।