Close

प्रदेश भ्रष्टाचार का गढ़‌ बन चुका है…विपक्ष के इस बयान पर सत्ता पक्ष के विधायक बिफरे

रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को प्रश्नकाल के दौरान जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों और भुगतान का मामला विपक्ष ने उठाया. चर्चा के दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश भ्रष्टाचार का गढ़‌ बन चुका है, कौशिक के बयान पर सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायक बिफर पड़े. सत्ता पक्ष से तीखी बहस के बीच पीएचई मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने वॉकआउट किया.

बिलासपुर संभाग में जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए गए कार्यों और भुगतान का मामला उठाते हुए विधायक रजनीश कुमार सिंह ने अधिकारियों की जांच और शिकायतों पर कार्रवाई की मांग की. इस पर मंत्री रूद्र गुरू ने कहा कि जांच हुई है, और अधिकारी पर निलंबन की कार्रवाई हो चुकी है. विपक्ष के विधायक शिवरतन शर्मा ने दोषी अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई को नाकाफी बताते हुए एफआईआर की मांग की. पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश भ्रष्टाचार का गढ़‌ बन चुका है, कौशिक के बयान पर सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायक बिफर पड़े. सत्ता पक्ष से तीखी बहस के बीच पीएचई मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने वॉकआउट किया.

scroll to top