नई दिल्ली: देश में डिजिटल भुगतान का चलन लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं सरकार भी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई है. इस बीच भारतीय रिर्जव बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) को लेकर बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने इस सेवा को हर घंटे (24×7) मुहैया करवाने का ऐलान किया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट क्या है और ये कैसे काम करता है?
अगर कोई बड़ा अमाउंट ट्रांसफर करना है तो इसके लिए RTGS का सहारा लेना होता है. इस सुविधा के जरिए 2 लाख रुपये से ज्यादा का फंड ट्रांसफर ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है. हालांकि इससे दो लाख रुपये से कम के ट्रांजेक्शन नहीं किए जा सकते हैं.
RTGS के जरिए फंड ट्रांसफर करने के कई फायदे हैं.
इसके जरिए आसानी से बड़ी रकम का ट्रांसफर किया जा सकता है.
फंड ट्रांसफर में ज्यादा वक्त नहीं लगता है.
ऑनलाइन और ऑफलाइन (बैंक की ब्रांच में जाकर) दोनों माध्यमों से इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
यह सुविधा अब 24×7 उपलब्ध है. कभी भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
हालांकि इससे पहले RTGS की सुविधा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को नहीं मिलती थी. इस सुविधा का लाभ केवल कामकाजी दिनों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ही लिया जा सकता था. हालांकि 14 दिसंबर से इस टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा है. अब इस सुविधा का फायदा हर दिन 24 घंटे लिया जा सकता है.