Close

सोने-चांदी के दाम में गिरावट या तेजी ? जानें

अमेरिकी राहत पैकेज को लेकर अनिर्णय की स्थिति और डॉलर में मजबूती की वजह से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की स्थिति कमजोर रही. इस वजह से घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमतें में कमी दर्ज की गई . एमसीएक्स में शुक्रवार को गोल्ड की कीमत 0.03 फीसदी यानी 14 रुपये घट कर 50,698 रुपये पर पहुंच गईं. हालांकि चांदी में 0.07 फीसदी की बढ़त दिखी और यह 45 रुपये बढ़ कर 61,580 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

शुक्रवार को अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गोल्ड स्पॉट 50,476 रुपये प्रति दस ग्राम बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 50649 रुपये प्रति दस ग्राम.दिल्ली के हाजिर बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 32 रुपये गिर कर 51,503 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर की कीमत 626 रुपये गिर कर 62,410 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमत में हल्की गिरावट दर्ज की गई. डॉलर की मजबूती और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को दूसरे राहत पैकेज पर अनिर्णय की स्थिति ने गोल्ड की कीमतों में गिरावट के हालात तैयार किए हैं. ग्लोबल मार्कट में स्पॉट गोल्ड की कीमत 0.1 फीसदी घट कर 1,906.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई वहीं गोल्ड फ्यूचर में 0.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई और यह 1,910.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.

अमेरिका में जॉबलेस बेनिफिट्स लेने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. इससे ऐसा लगता है कि अमेरिकी इकनॉमी में अभी रिकवरी काफी दूर है. गोल्ड की कीमतों पर इसका असर दिख रहा है.इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड आधारित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.15 फीसदी घट कर 1,276.06 टन पर पहुंच गई. सिल्वर में 0.2 फीसदी की गिरावट आई और यह 24.26 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

scroll to top