Close

अविश्वास प्रस्ताव के बाद तनाव,10 घण्टो से ग्रामीणों ने सरपंच सहित पंच को बनाया बंधक

धमतरी। धमतरी के परेवाडीह गांव में अविश्वास प्रस्ताव में सरपंच की जीत के बाद से तनाव का माहौल है.ग्रामीणों ने पंचायत भवन को घेर रखा है.ग्रामीणों के विरोध के चलते पंचायत भवन में सरपंच समेत 9 पंच पिछले 10 घण्टो से अधिक भूखे प्यासे फंसे है.प्रशासन लगातार ग्रामीणों को समझाईश देने में जुटी है लेकिन ग्रामीण अपने जिद पर अभी भी अड़े हुए है.वही पंचायत भवन के बाहर नारेबाजी कर रहे है.गांव में तनाव का माहौल को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद तथा मौके पर डिप्टी कलेक्टर,तहसीलदार, डीएसपी,टीआई सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है.

दरअसल धमतरी के ग्राम पंचायत परेवाडीह में सरपंच पद के लिए अविस्वास प्रस्ताव पारित हुआ था.जिसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरु हुई,जिसमे सरपंच पद के लिए पुनः टिलेश्वरी साहु नियुक्त हुई.इसके लिए 18 पंचो के बीच मतदान हुआ,जिसमें वर्तमान सरपंच टिकेश्वरी पुनः पद पर काबिज हुई है.इसे लेकर ग्रामवासियो में काफी आक्रोश का माहौल बना हुआ है.ग्रामीण पंचायत में हुए अविश्वास प्रस्ताव के बाद जो रिजल्ट आया उसे मानने को तैयार नहीं है.वही अविश्वास प्रस्ताव का रिजल्ट आने के बाद से सरपंच पंचायत के अंदर कैद है.

इस पूरे मामले की वजह गांव में उद्यानिकी कॉलेज के लिए जमीन आवंटन किया जाना है जिसमें सरपंच एवं पंचायत द्वारा एनओसी जारी किया गया है.ग्रामीणों का कहना है कि यदि गांव में कॉलेज बनता है तो उनके लिए निस्तारी के लिए जगह नहीं बचेगी.इसके अलावा श्मशान घाट भी कॉलेज भवन की जद में आ जाएंगे.वही उनके गायों को चराने के लिए जगह नहीं बचेगी.ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि गांव वालों को पूछे बिना कॉलेज बनाने के लिए 52 एकड़ जमीन सरपंच ने शासन को दिया जो ग्रामीणों को मंजूर नहीं है.

बहरहाल गांव में तनाव का माहौल है.डिप्टी कलेक्टर समेत एसडीएम,डीसीपी,पुलिस प्रशासन के जवान मौजूद है.पंचायत भवन से देर रात सरपंच और पंचों को निकालने की कोशिश की जा सकती है.

scroll to top