Close

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून वापसी की ओर, कहीं -कहीं होगी हल्की बारिश की संभावना, ठंड की दस्तक जल्द ही

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून वापसी की ओर है। प्रदेश में अब हलकी बारिश ही होगी। मानसून की विदाई के साथ ही ठंड की दस्तक भी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक 6 अक्टूबर तक उत्तर छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी. बाकी जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बादल छाए रहने के आसार हैं. लेकिन अब अच्छी बारिश की संभावना नहीं है.

मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में एक-दो दिन बाद मानसून की विदाई की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही तापमान में कमी देखने को मिलेगी. 10-15 दिनों के बाद प्रदेश में ठंड की भी दस्तक होगी. बैरागी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 1061 मिमी बारिश हुई है. जो सामान्य से 7 प्रतिशत कम हैं.

विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश मुंगेली दर्ज की गई है. यहां 39 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. वहीं सबसे कम बारिश सरगुजा जिले में दर्ज की गई है. यहां 55% कम बारिश हुई है.

 

scroll to top