Close

समग्र शिक्षा समावेशी दिव्यांग छात्र छात्राओं का सहायक उपकरण सामग्री वितरण शिविर का आयोजन सिहावा विधानसभा क्षेत्र के नगरी में संपन्न हुआ

 

रायपुर (राजेन्द्र ठाकुर)। समग्र शिक्षा समावेशी दिव्यांग छात्र छात्राओं का सहायक उपकरण सामग्री वितरण शिविर का आयोजन सिहावा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक स्रोत केंद्र नगरी में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहावा क्षे़त्र के विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव एवं विधायक प्रतिनिधि रूद्र प्रताप नाग, पार्षद जियाउद्दीन रिजवी, मंडी सदस्य राजेंद्र सोनी थे। इनके द्वारा दिव्यांगों को सामानों का वितरण किया गया.

विकासखंड नगरी के अंतर्गत लगभग 40 छात्र छात्राओं को व्हीलचेयर 7 नग सीपी चेयर एक नाग रोलेटर विथ 2 नग श्रवण यंत्र बिहाइंड द ईयर 2 नग पैकेट मॉडल 2 नग स्मार्टफोन 4 ब्रेल किट 1नग एम आर किट 6 नग लो विजन किट 8 नग एम आर किट 6 नग कॉलर मेंच 2 नग नंबर प्रिंट 2 नग शासकीय प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला हाई एवं हायर सेकेंडरी के दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण सामग्री का वितरण किया गया. इस अवसर पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी के एल साहू बी आर सी एल साहू बीआरपी शमा रिजवाना स्पेशल एजुकेटर के द्वारा सहायक उपकरण के उपयोगिता की रखरखाव की जानकारी दी गई .साध्वी भाई समन्वयक लोमस साहू लोचन साहू प्रकाश साहू एवं वीरेंद्र सोनी हेमंत यादव यशराज साहू धनेश्वरी के अलावा अनेक लोग उपस्थित थे।

scroll to top