मानसून की पहली बारिश में बह गया गांवों को जोड़ने वाला पुल, नदी-नाले,तालाब लबालब
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में मानूसन की एंट्री हो चुकी है और सभी जगहों पर लगातार बारिश हो रही है. वहीं पहली ही बारिश में बीजापुर के अलग-अलग जगहों से बदहाल की तस्वीरें सामने आई है. जिले में देर रात तेज बारिश होने पर कहीं नदी, नाले, तालाब भर गए हैं, कईयों के बाउंड्री गिरे तो कहीं घरों के अंदर पानी घुस गया. इसके साथ ही कंही घटिया निर्माण के चलते पुल ही पानी में बह गया. दरअसल, बीती रात में बीजापुर समेत तमाम इलाकों में तेज बारिश हुई. जिसमें छोटे-छोटे नदी, नाले और खेतों में पानी भर गया है और नगर के इलाकों में पानी घरों के अंदर घुस गया. लेकिन […]



