पैरी उदगम स्थल भाठीगढ़ एवं सिकासार जलाशय को विधायक जनक ध्रुव के प्रयास से मिला पर्यटन का दर्जा, जल्द होगा विकास कार्य
० छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के उपमहाप्रबंधक ने पर्यटन स्थल के विकास के लिए मांगी कार्य योजना की जानकारी गरियाबंद । गरियाबंद जिले के आदिवासी विकासखंड मैनपुर क्षेत्र के अंतर्गत प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल पैरी उदगम भाठीगढ़ एवं गरियाबंद जिले के एकमात्र सबसे बड़े सिंचाई जलाशय सिकासार को पर्यटन स्थल के रूप मे विकसित करने की मांग वर्षो से किया जा रहा था। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव ने विधानसभा विभागीय बजट सत्र् के दौरान गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पैरी उदगम स्थल भाठीगढ़ एवं सिकासार जलाशय को पर्यटन स्थल घोषित करने की मांग प्रमुखता के साथ विधानसभा में उठाया था। पर्यटन स्थल घोषित करने की […]



