माँ घण्टेश्वरी दुर्गा मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 9 से 18 अप्रैल तक
० लगातार 10 दिनों तक अर्जुण्डा धाम में बहेगी भक्ति की गंगा ० मंदिर को रंग बिरंगी लाईटों से सजाया गया दिलीप गुप्ता सरायपाली। सरायपाली से 3 किलोमीटर दूर स्थित अर्जुण्डा ग्राम अब अर्जुण्डा ग्राम की जगह अर्जुण्डा धाम के रूप में जाना व पहचाने जाने लगा है । यह पठार व पहाड़ी क्षेत्र कभी सुनसान हुवा करता था । पथरीली पहाड़ होने की वजह से यहां मकान के नींव में लगने वाले पत्थरो की तुड़ाई मजदूरों द्वारा की जाती थी । एक समय था जब छेनी, हथौड़ी व घनों की आवाजो से पत्थरो की तुड़ाई कर उसे तराशा जाता था । किंतु अब समय के साथ बदलते माहौल में […]



