अपने चरमोत्कर्ष के साथ समापन की ओर अग्रसर राजिम का कल्प कुंभ
राजिम। 24 फरवरी माघ पूर्णिमा से प्रारंभ हुआ राजिम का कुंभ कल्प अपनी भव्यता के साथ समापन की ओर अग्रसर है। इस कुंभ कल्प का समापन महाशिवरात्रि के दिन पूर्ण समाप्ति को प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल सहित मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, जनप्रतिनिधि और समस्त साधु-संतों के आशीर्वचन के साथ विराम लेगा। इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने राजिम पहुंचकर पुण्य पर्व स्नान के साथ संतों की वाणी का लाभ उठाया। 3 मार्च से संत समागम के शुभारंभ से लेकर महाशिवरात्रि तक देश के अनेक संत महात्माओं सहित शंकराचार्य, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर ने राजिम आ कर कुंभ कल्प का हिस्सा बने। कुलेश्वर महादेव के पास […]



