जिनकी लागी रे लगन भगवान से उनका भी दिया भी जलेगा तूफान से : नारायण महाराज
गरियाबंद।जिनकी लागी रे लगन भगवान से उनका भी दिया भी जलेगा तूफान से , तन का दीपक मन की बाती प्रभु भजन का तेल रे , काहे को तू घबराता है , ये तो प्रभु का खेल रे , इस दुनिया मे कौन बनाये ,सबके बिगड़े काम अनहोनी को होनी कर दे जिनका नाम है भुतेश्वरनाथ रे श्री हरि सत्संग मण्डल द्वारा आयोजित गरियाबंद के गाँधी मैदान में श्री भुतेश्वरनाथ शिव महापुराण के छठवें दिवस आज पूज्य महराज श्री नारायण जी महाराज के सुमधुर आवाज इस भजन ने हजारों की संख्या में मौजूद श्रोताओँ को भावुक कर दिया । कथा में आज उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति माँस और मदिरा […]



