बजरंगी पालटिक्स के अक्श
राकेश अचल मुझे नहीं पता कि हमारे रामसेवक बजरंगबली ने कभी कोई संगठन या दल बनाया था .उनके जमाने में दलों के पंजीयन की कोई व्यवस्था थी या नहीं ये भी कोई नहीं जानता ,लेकिन कर्नाटक चुनाव में भाजपा ने बजरंगबली और बजरंग दल को एक कर दिया है .कांग्रेस ने बजरंगदल पर पाबंदी का वादा कर भाजपा को ऐसा करने के लिए मजबूर किया है ,क्योंकि भाजपा की सारी राजनीति का आधार ये हवा-हवाई संगत ही हैं . देश का दुर्भाग्य है कि यहां की राजनीति लगातार प्रगतिशील होने के बजाय प्रतिगामी होती जा रही है .देश की राजनीति में 1980 में जन्मी भाजपा ने पहले भगवान राम को […]



