गरियाबंद जिला पुलिस की बड़ी उपलब्धि, तीन हार्डकोर माओवादियों ने हथियार सहित किया आत्मसमर्पण
गरियाबंद। आज सोमवार 10 मार्च को गरियाबंद जिला पुलिस के समक्ष तीन हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। जिला पुलिस बल के लिये इसे बडी उपलब्धि माना जा रहा है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में दो महिला तथा एक पुरूष नक्सलवादी ,दिलीप उर्फ संतु भी है, जिसने औटोमेटिक हथियार सहित आत्मसमर्पण किया है। आपको बता दें कि दिलीप उर्फ संतु ग्राम केसेकोडी , थाना कोयलीबेड़ा , जिला कांकेर उत्तर बस्तर क्षेत्र का रहने वाला है, जो कि पिछले कुछ वर्षों से गरियाबंद जिला अंतर्गत सक्रिय माओवादी संगठन एसडीके एरिया कमेटी में डिप्टी कमांडर रहा है, संतु पर 05 लाख रुपयों का ईनाम घोषित है। गरियाबंद में सक्रिय ” एसडीके, एरिया […]



