7 सौ रुपए के बम ने ले ली नन्हे हाथी अघन की जान,वन विभाग ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 अन्य फरार
गरियाबंद। गरियाबंद के जंगलों में नन्हे हाथी शावक अघन की दर्दनाक मौत ने न केवल पूरे इलाके को गमगीन किया, बल्कि वन विभाग को भी झकझोर दिया। मात्र 700 रुपये के पोटाश बम ने मासूम अघन की जान ले ली, जो जंगली सूअरों के शिकार के लिए जंगल में लगाया गया था। अघन की मौत ने इंसान और वन्यजीवों के बीच बढ़ते संघर्ष पर एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है। लंबे इलाज के बावजूद वन विभाग नही बचा पाया अघन की जान 7 दिसंबर को अघन ने गलती से यह बम चबाया, जिससे उसके मुंह और जबड़े में गंभीर चोटें आईं। वन विभाग और विशेषज्ञों ने एक महीने तक […]



