fuel tanker explosion: नाइजीरिया के जिगावा में हुआ बड़ा हादसा, फ्यूल टैंकर में विस्फोट, 147 लोगों की मौत, 50 घायल
जिगावा। मंगलवार देर रात नाइजीरिया के जिगावा राज्य के माजिया शहर में एक बड़ा हादसा हुआ। फ्यूल से भरे एक टैंकर में भीषण विस्फोट हुआ, जिसमें 147 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 50 लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार, हादसा तब हुआ जब टैंकर के ड्राइवर ने ट्रक से टक्कर को टालने के लिए तेजी से मोड़ लिया, जिससे टैंकर पलट गया और उससे बड़ी मात्रा में फ्यूल फैल गया। कुछ ही समय में टैंकर में आग लग गई और फिर भयंकर धमाका हुआ, जिसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। 147 लोगों की मौत, घायलों की हालत गंभीर धमाके की चपेट में आकर […]



