मसीही युवक – युवती परिचय सम्मेलन में पहुंचे 73 विवाह योग्य उम्मीदवार
रायपुर। राजधानी में मसीही युवक युवती परिचय सम्मेलन में 73 विवाह योग्य युवक-युवती जीवन साथी की तलाश में पहुंचे। इनमें 35 युवक अौर 38 युवतियां शामिल थीं। तेरा साथ फाउंडेशन का यह अायोजन मैग्नेटो मॉल में हुअा। इसमें यूएसए के उम्मीदवार भी अॉनलाइन शामिल हुए। इसके अलावा छत्तीसगढ़, केरल, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, झारखंड, बैंगलुरू, नागपुर- पुणे के युवक-युवती भी जुड़े। अायोजक मैरी सिंह, किरण सिंह पल्लावी मिज ने बताया कि प्रदेश के रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, राजनांदगांव, जशपुर, दुर्ग के विवाह योग्य उम्मीदवारों में काउंसिलिंग हुई। लगभग 10 जोड़ों के दांपत्य में जुड़ने की संभावना है। तेरा साथ फाउंडेशन का यह अाठवां अायोजन था। सम्मलेन में अविवाहित युवक-युवतियों के अलावा तलाकशुदा, विधवा […]



