Rakshabandhan 2024 : शनि की सगी बहन है भद्रा, शुभ कार्यों में भद्रा का रखें ध्यान
भद्राकाल में कोई भी मांगलिक कार्य, उत्सव, भाई की कलाई पर राखी आदि नहीं बांधना चाहिए क्योंकि शनि की सगी बहन है भद्रा। अपने भाई शनि की ही तरह इसका स्वभाव ज्योतिष शास्त्र में क्रूर बताया गया है, भद्रा भगवान सूर्य की पुत्री है, सूर्य की पत्नी छाया से उत्पन्न है और शनि की सगी बहन है। भद्रा का स्वभाव जन्म से ही उग्र था, उसकी उग्रता को रोकने के लिए ही भगवान ब्रह्मा ने उसे कालगणना कर पंचांग में एक प्रमुख स्थान (अंग) प्रदान किया। हिन्दू पंचांग में पांच प्रमुख अंग होते हैं, तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण। करण की कुल संख्या ग्यारह होती है, जिनमें विष्टि नाम […]


