रायपुर। आरक्षण संशोधन विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर नहीं होने और कानूनी रूप नहीं लेने के मसले पर सदन में भारी हंगामा मचा. इस बीच हंगामा बढ़ने के कारण विधानसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी.
आरक्षण संशोधन विधेयकों पर राज्यपाल का हस्ताक्षर नहीं होने के मसले पर शून्यकाल में सदन जोरदार हंगामा हुआ. विपक्ष स्थगन प्रस्ताव लाना चाह रहा था, इस बीच सत्ता पक्ष के विधायकों ने आरक्षण संशोधन विधेयकों के मसले पर भाजपा के स्टैंड की आलोचना की.
कांग्रेस विधायक और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि आरक्षण संशोधन विधेयक लागू नहीं होने की वजह से युवाओं की भर्तियां अटक गई है. भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमें व्यवस्था का प्रश्न भी नहीं उठाने दिया जा रहा है. क्वांटिफाइबल डाटा आयोग की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखा जाए.