Close

सेंट पॉल्स कैथेड्रल में मनाया गया नववर्ष, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर का किया विमोचन

रायपुर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नव वर्ष में देश व छत्तीसगढ़ तरक्की करे। हर नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म व समाज का हो खुशहाल व समृद्ध बने यही कामना है।

सेंट पॉल्स कैथेड्रल में नव वर्ष की प्रार्थना व प्रीति भोज में अग्रवाल ने यह उदगार व्यक्त किए। इस मौके पर छत्तीसगढ़ डायसिस के सचिव नितिन लॉरेंस, कोषाध्यक्ष अजय जॉन, पादरी सुनील कुमार व पादरी सुशील मसीह, चर्च कोषाध्यक्ष प्रमोद मसीह भी मौजूद थे। मंत्री अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ डायसिस और कैथेड्रल द्वारा सभी समाज की सेवा के लिए किए जा रहे कामों की सराहना की। इससे पहले छत्तीसगढ़ डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने मसीही समाज के उल्लेखनीय कार्यों, समस्याओं व मांगों जिनमें सर्व-सुविधायुक्त 40 कमरों व तीन हॉल वाले सामुदायिक भवन के निर्माण, कब्रस्थानों की कमी, गिरजाघरों व स्कूलों की जीर्ण शीर्ण हालत, अनुदान स्कूलों में शिक्षकों की कमी आदि की ओर श्री अग्रवाल का ध्यान आकृष्ट किया। मंत्री श्री अग्रवाल ने सामुदायकि भवन के लिए 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।

कब्रस्थान व अन्य मांगों को भी पूरा करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने इस मौके पर कैथेड्रल के पूर्व युवा सभा अध्यक्षों जेएल डेनिएल, नितिन लॉरेंस व अजय जॉन का सम्मान भी किया। उन्होंने दिल्ली सरकार द्वारा जॉन राजेश पॉल को स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव पर दी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार ट्राफी को प्रदान किया। पादरी सुनील कुमार व डायसिस के सचिव लॉरेंस ने भी मंत्री अग्रवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंत्री श्री अग्रवाल ने अपनी ओर से एक जरूरतमंद दिव्यांग बालिक को ट्राइसिकल भी प्रदान की।

इस मकौे पर अग्रवाल ने क्रिसमस सदभावना रैली -2023 पर बन रही डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर का विमोचन भी किया। श्री अग्रवाल समाज के प्रीति भोज में भी शामिल हुए। इस अवसर पर बज़ी संख्या में मसीहीजन शामिल हुए। सुनीला दास व ब्यूला सालोमन ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संडे स्कूल, महिला सभा, क्वायर व युवा सभा ने धार्मिक प्रस्तुतियां दीं। प्रीति भोज कंवीनर दीपक गिडियन, सह संयोजन अगस्टीन दास व प्रेम मसीह, पास्ट्रेट कमेटी मेंबर रूचि धर्मराज, अनिल सालोमन, रूपिका लॉरेंस, जेम्स जोनाथन, परसिस सेमुएल, एडवोकेट संजय नायक, किरण सिंग, प्रवीण जेम्स, सुरेश सिंग, मनीष दयाल, आशा जोसफ, डिक्सन बैंजामिन, अभय सिंग, मंजूला लिविंगस्टन, सुदेश दास, जेनिस दयाल, केनस नायक, संजय सालोमन, प्रियांश जेम्स, वननोद लाल, नीरज रॉय, रजनीश सालोमन, अमित चंद, आइजक नितिश रॉबिंस, सुरेश मसीह, राहुल करीम, राज किरण प्रकाश, दीपक राज पीटर, सनातन सागर, मेघा फ्रेकलीन, डीकन जीवन मसीह दास व डायसिसन वर्कर ए.लिविंगस्चन, प्रतीक्षित मैथ्यूस, आलोक रंजन चौबे, अनुराग सिंग, मोनू डेनिएल आदि शामिल हुए।

scroll to top