रायपुर। राजधानी के बच्चों ने खेल की नई विधा रोपस्किपिंग में रुचि दिखाते हुए ओपन राष्ट्रीय रोपस्किपिंग स्पर्धा शिमला में दिनाक 6 से 9 जनवरी तक आयोजित थी जिसमे प्रदेश के बच्चों ने मेजबानी की |रुचि, सेहल, आयुष, विनय, राज ने गोल्ड, अभिशेक ,रीना, हिमाशु ने सिल्वर व करिश्मा ने ब्राउंस मेडल अपने नाम किया |
टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय व राष्टीय खिलाडी, आस्था तिवारी व वासुदेव ने बताया कि 3°-6° तापमान में यह टूर्नामेंट सभी खिलाड़ियों के लिए अनुभव पूर्ण रोमांचिक, व चुनौती पूर्ण था.हम व्यवस्त के कारण हम बच्चो से सप्त्ताह में सिर्फ एक से दो दिन ही समय दे पाते है, उनकी सफलता की पीछे उनकी दृढ़इच्छा व उनके सम्मानित माता पिता है साथ ही हमसे जितना संभव हो सके हम उन्हे निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें उत्कृष्ट खिलाड़ी बनाने के लिए प्रयत्नरत् है.साथ ही रोपस्कीपिंग के मुख्य निष्पादन अधिकारी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए बहुत ही जल्द छत्तीसगढ में ओपन नेशनल स्पर्धा आयोजित करने की चर्चा की|