सरायपाली । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा कलेक्टर से सरायपाली में होलसेल कॉरिडोर निर्माण के लिए भूमि आबंटन की मांग की गई है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के नगर इकाई अध्यक्ष अवधेश अग्रवाल एवं प्रदेश मंत्री संजय अग्रवाल ने कलेक्टर को लिखे पत्र में उल्लेख किया है कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मांगों के बाद राज्य शासन की योजना के अनुसार हर जिले में होलसेल कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है।
यह निर्माण सीमावर्ती राज्य से लगकर प्रमुख व्यवसाय स्थल पर किया जाना है, जिसके तहत सरायपाली में महासमुंद जिले का होलसेल कॉरिडोर बनाए जाने की महति आवश्यकता है। अतः उन्होंने होलसेल कॉरिडोर निर्माण के लिए सरायपाली में भूमि आवंटन करने की मांग कलेक्टर महासमुंद से की है। और इसके लिए कुछ शासकीय भूमि भी चिन्हांकित करने की बात कही गई है, जो नगर से लगकर और नगर के सीमावर्ती बाहरी क्षेत्र में है। उक्त भूमि या अन्य भूमि जो कारिडोर बनाने उपयुक्त हो, उसको आबंटन करने की मांग की गई है।