Close

गैस सिलेंडर हो गया है खत्म? इन चार तरीकों से घर बैठे करें बुकिंग

आजकल शहर से लेकर गांवों तक हर जगह गैस सिलेंडर की उपयोगिता (Use of Gas Cylinder) काफी बढ़ी है. आजकल गांवों में भी महिलाएं लकड़ी के चूल्हे के बताए गैस सिलेंडर का प्रयोग करना पसंद करती है. यह उनके काम को आसान तो बनता ही है. इसके साथ ही पर्यावरण (Environment) की भी रक्षा करने में मदद करता है. गैस के प्रयोग के लिए अपनी जरूरत के हिसाब से हर महीने हर व्यक्ति को गैस सिलेंडर की बुकिंग करानी पड़ती हैं.

कुछ साल पहले तक गैस बुकिंग (Gas Cylinder Booking) करना बहुत परेशानी भरा काम हुआ करता था. इसके लिए लोगों को गैस एजेंसी (Gas Agency) के चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन, अब बदलते समय में गैस बुकिंग में कई तरह के बदलाव आ गए हैं. आजकल घर बैठे गैस खत्म होने पर आप नए सिलेंडर की बुकिंग बड़ी आसानी से कर सकते हैं. हम आपको चार तरीके बताने वाले हैं जिसके द्वारा गैस सिलेंडर की बुकिंग घर बैठे की जा सकती हैं. वह तरीके (Methods of Gas Booking at home) हैं-

SMS के जरिए बुक करें सिलेंडर

SMS के जरिए आप आसानी से गैस की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको गैस एजेंसी का नाम, Distributor का नाम, फोन नंबर, STD कोड और आपने शहर का आईवीआरएस नंबर टाइप करें. इसके बाद मैसेज सेंड कर दें. इसके बाद आपको गैस बुकिंग का Confirmation मैसेज मिल जाएगा.

कॉल के जरिए करें गैस की बुकिंग

आप अपने गैस एजेंसी से टोल फ्री नंबर पर कॉल करके गैस की बुकिंग (Gas Booking Through Call) कर सकते हैं. घर बैठे आप कॉल करके गैस सिलेंडर बुक कर लें. इसके बाद 24 घंटे में गैस की डिलीवरी घर पर हो जाएगी.

ऑनलाइन माध्यम से करें गैस सिलेंडर की बुकिंग

ऑनलाइन गैस सिलेंडर की बुकिंग (Online Gas Cylinder Booking) करने के लिए आपको Mylpg.in वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपना 17 अंक का LPG गैस कनेक्शन की जानकारी डालें. इसके बाद सारी जानकारी भरें. इसके बाद आपकी गैस की बुकिंग हो जाएंगी. आपको मोबाइल पर मैसेज भी मिल जाएगा.

 

 

यह भी पढ़ें- अगर ट्रेन में खोया या छूटा है सामान तो ऐसे मिलेगा वापस, रेलवे की नई पहल को जानें

One Comment
scroll to top