Close

सरायपाली :पुलिस की अवैध जुआ पर बड़ी कार्रवाई , 2 लाख 82 हजार किए जब्त

सरायपाली। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाशराव गिरिपुंजे एवं एसडीओपी सरायपाली अभिषेक केशरी के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला कूटेला चौक के पास सरायपाली में कुछ लोग बैठकर 52 पत्ती ताश से रुपए पैसे का हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर अवैध जुआ कार्यवाही हेतु मौके पर पहुंचकर जहां कुछ व्यक्ति कुटेला चौक सरायपाली के पास बैठकर रुपए पैसे का हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे .

जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया एवम उनका नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) गिरजा पटेल पिता स्व.कुलेश्वर प्रसाद पटेल उम्र 43 वर्ष साकिन अचानकपाली थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़ (2) टीकाराम पटेल पिता स्व. बिशेश्वर पटेल 57 वर्ष साकिन अचानकपाली थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़ (3) पदमलोचन पटेल पिता गणेश राम उम्र 44 वर्ष साकिन अचानकपाली थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़ (4) सुकलाल यादव पिता श्यामलाल यादव उम्र 37 वर्ष साकिन अचानकपाली थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़ (5) एकनाथ नायक पिता मनबोध सिंह नायक उम्र 38वर्ष साकिन कनकबीरा थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ़ का होना बताया जिनके कब्जे से नगदी रकम 282000 रूपए 52 पत्ती ताश,06 नग मोबाइल कीमती 30000, 01नग कार स्विफ्ट कीमती 600000 रुपए कुल जुमला 912000 रूपये मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त किया गया आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 27 /2023 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरिया प्रधान आरक्षक अशोक बाघ आरक्षक योगेन्द्र बंजारे, , कमल जांगड़े, मानवेन्द्र ढीढ़ी ठाकुरेश्वर, अमित जयसवाल सरफुद्दीन अंसारी व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

scroll to top