Close

ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज़ हॉकी टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ महिला टीम ने दिल्ली को हराकर 2-0 से बनाई बढ़त

रायपुर। भुवनेश्वर ओडिसा में आयोजित ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज़ हॉकी टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ महिला टीम ने अपने पूल के पहले मैच में दिल्ली की टीम को 2-0 से हरा कर प्रतियोगिता ने अपने विजयी दौर की शुरुवात की। छत्तीसगढ़ की टीम ने लगातार तीसरे साल दिल्ली टीम को हराया।इस मैच में पहला गोल बेमेतरा की तुलसी साहू ने और दूसरा गोल बलरामपुर की समला के द्वारा किया गया।

इस मैच में छत्तीसगढ़ टीम की रक्षा पंक्ति ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दिल्ली टीम के खिलाड़ियों को अपने खेमे से बाहर रखने में अहम भूमिका निभाई।छत्तीसगढ़ टीम में गोलकीपर में सरसींवा की शाहिना परवीन, रायपुर की श्वेता गायकवाड़ , रक्षापंक्ति में रायपुर की संजू साहू ,सरगुजा की ज्योति, जगदलपुर की रीठा साहू रायपुर की हर्षा साहू ,मोनिका वैरागड़े (उप कप्तान), रश्मि तिर्की, बागबहरा की भावना गुप्ता (कप्तान) अग्रिम पंक्ति रायगढ़ की अलमा,रायपुर की सविता चंद्राकर,बेमेतरा की तुलसी साहू सरगुजा की समला , रायपुर से अंजुम रहमान, भारती रजक, टीम की कोच एली कुजूर और मैनेजर यामनिश शुक्ला रायपुर से है।

scroll to top