Close

शिक्षकों हेतु मिशन लाईफ एवं ऊर्जा संरक्षण विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ~ (SCERT) रायपुर, छ.ग. के अधिस्थापन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान माध्यमिक शाला के नवनियुक्त शिक्षकों को मिशन लाईफ एवं ऊर्जा संरक्षण विषय पर क्रेडा द्वारा प्रशिक्षित किया गया।

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश सिंह राणा ] मुख्य कार्यपालन अधिकारी] क्रेडा द्वारा किया गया तथा उनके द्वारा ऊर्जा संरक्षण के महत्व को शिक्षकों के साथ साझा किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा शिक्षकों को स्कूलों में भारत सरकार के मिशन लाईफ एवं ऊर्जा संरक्षण विषय पर छात्र छात्राओं को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया तथा इस मुहिम में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाया गया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित SCERT के प्रशिक्षण प्रभारी,  सुनील मिश्रा द्वारा भी उद्बोधन दिया गया तथा क्रेडा एवंa SCERT के संयुक्त प्रयास से स्कूलों में ऊर्जा क्लब गठित कर छात्र&छात्राओं को ऊर्जा संरक्षण के विषय पर जागरूक किया जाने हेतु उनके द्वारा प्रस्ताव दिया गया।

इसी क्रम में डॉ- प्रियंका पचौरी ] परियोजना समन्वयक] क्रेडा द्वारा मिशन लाईफ एवं ऊर्जा संरक्षण विषय पर शिक्षकों को जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागी शिक्षकों के सवालों का जवाब मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं परियोजना समन्वयक द्वारा दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला बलरामपुर ] बीजापुर एवं सूरजपुर से आये कुल 250 नवनियुक्त शिक्षकों ने भाग लिया। ऊर्जा संरक्षण की जागरूकता के दिशा में यह कार्यक्रम अत्यंत ही सफल रहा।

 

scroll to top