देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है. पिछले दिन कोरोना महामारी से 15 हजार 975 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर दो लाख 13 हजार 27 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 15 हजार 590 मामले सामने आए हैं और 191 लोगों की मौत हुई है. जानिए आज के ताजा आंकड़े.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के अबतक एक करोड़ पांच लाख 27 हजार 683 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, कोरोना से मरने वालों की अब एक लाख 51 हजार 918 हो चुकी है. देश में अब कोरोना महामारी को हराने वाले लोगों की संख्या एक करोड़ एक लाख 62 हजार 738 हो गई है.
बता दें कि पिछले 19 दिनों से देश में 300 से कम दैनिक मौतें दर्ज हो रही हैं. देश में रिकवरी दर 96.43 और मृत्यु दर 1.44 फीसदी है. दैनिक नए मामलों में से लगभग 82.25 फीसदी केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, बिहार और गुजरात के हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल (14 जनवरी) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18 करोड़ 49 लाख 62 हजार 401 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख 30 हजार 96 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
बता दें कि देश में ब्रिटेन में सामने आये सार्स-सीओवी-2 के नये स्वरूप से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 109 पहुंच गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय पहले कहा था कि इन सभी लोगों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा निर्दिष्ट स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में अलग कमरों में पृथक-वास में रखा गया है. संक्रमित पाये गये लोगों के साथ यात्रा करने वाले लोगों, परिवार में संपर्क में आये लोगों और अन्य का पता लगाया जा रहा है.