कोरोना वैक्सीन आते ही कई राज्यों में स्कूल खोलने का निर्देश जारी हो चुका है। नयी दिल्ली में भी 18 जनवरी से स्कूल खुलने जा रहेहैं। स्कूल खोलने और संचालन के लिए बेहद ही सख्त आदेश जारी किया है। सोमवार से शुरू होने वाली क्लासेज से पहले बच्चों की सेफ्टी को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है। इसके लिए कोविड रेगुलेशन का पालन किया जाएगा। इसमें क्लासेज की टाइमिंग पहले की तुलना कम रहेगी। एक क्लास में 12 से 15 स्टूडेंट्स ही बैठेंगे। स्कूलों के कॉरिडोर में हैंडवाशिंग कंसोल और सेनिटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। राजधानी में अधिकतर स्कूल 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स को बुलाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को दो बैच में बुलाया जाएगा। क्लास के स्टूडेंट्स को अल्टरनेट डेज पर बुलाया जाएगा।
सरकारी स्कूलों में भी क्लासेज शुरू करने को लेकर तैयारियां चल रही हैं। पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि हमने अपने सैनिटाइजर वर्कर को एक्स्ट्रा ड्यूटीज करने को कहा है। ये लोग क्लास से पहले और क्लास के बाद क्लासरूम को सैनिटाइज करेंगे। इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर टीचर्स नजर रखेंगे।