Close

एक महीने के निचले स्तर पर पहुंची सोने की कीमतें, जानें आज कहां पर हैं दाम

अमेरिका में कोविड पैकेज की संभावना मजबूत होते ही डॉलर की मजबूती बढ़ गई है. इससे दूसरी करेंसी होल्डर के लिए ग्लोबल मार्केट में गोल्ड महंगा हो गया है. हालांकि सोमवार को घरेलू मार्केट में गोल्ड के दाम में गिरावट दर्ज की गई.

एमसीएक्स में गोल्ड 0.14 फीसदी गिर कर 48,636 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. गोल्ड में पिछले तीन सेशन में यह लगातार तीसरी गिरावट है. गोल्ड में पिछले एक महीने के दौरान यह न्यूनतम स्तर है. गोल्ड में गिरावट के उलट सिल्वर में तेजी आई और यह 0.3 फीसदी चढ़ कर 64,984 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. पिछले सेशन में गोल्ड प्रति दस ग्राम 500 रुपये गिरा था. जबकि सिल्वर में 1700 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई थी.

शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 369 रुपये गिरकर 49,224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पहले गुरुवार को सोना 49,131 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. शुक्रवार को चांदी की कीमत 65,388 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड स्पॉट गोल्ड 0.2 फीसदी गिर कर 1,881.65 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. लेकिन इस सप्ताह इसने 2.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की.

सिल्वर में भी एक फीसदी की गिरावट आई. जबकि प्लेडियम 0.8 फीसदी गिर कर 1035.91 डॉलर पर पहुंच गया. इस बीच, गोल्ड में निवेशकों की घटती दिलस्पी की वजह से दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट को होल्डिंग 0.2 फीसदी घट कर 1,167.82 टन पर आ गई. अमेरिका राहत पैकेज को मंजूरी मिलने की उम्मीद बढ़ने से ग्लोबल मार्केट में गोल्ड की कीमतों पर और दबाव दिख सकता है. घरेलू मार्केट में भी इसके असर से गिरावट आ सकती है.

scroll to top