नई दिल्ली।चुनाव आयोग आज पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के चुनावी कार्यक्रम (Assembly Election schedule) की घोषणा करेगा। त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान होगा। इसके लिए चुनाव आयोग (Election Commission Press Conference) आज दोपहर ढाई बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है, जहां चुनावी कार्यक्रम की घोषणा होगी. बता दें कि इन तीनों विधानसभाओं का कार्यकाल मार्च में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है.
दरअसल, नागालैंड विधानसभा का कार्यकाल इस साल 12 मार्च को समाप्त होने वाला है, जबकि मेघालय और त्रिपुरा का कार्यकाल क्रमशः 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त होगा. इस साल कुल नौ राज्यों में चुनाव होने हैं. नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा के अलावा कर्नाटक, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव होंगे.
इसके अलावा, केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा को नवंबर 2018 से भंग कर दिया गया है. जम्मू और कश्मीर में होने वाला यह चुनाव 2014 के बाद पहला चुनाव होगा और केंद्र द्वारा आर्टिकल 370 को रद्द करने और 2019 में राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद यह पहला चुनाव होगा.