Close

त्रिपुरा में 16 फरवरी तो मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग, 2 मार्च को आएंगे नतीजे

दिल्ली। त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग (election commission press conference) ने आज त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम (Nagaland, Tripura and Meghalaya poll schedule) की घोषणा कर दी है. त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी को वोटिंग होगी, वहीं नागालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने बताया कि 2 मार्च को तीनों राज्यों के नतीजे आएंगे. बता दें कि इसके लिए चुनाव आयोग ने आज यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. यहां बताना जरूरी है कि तीनों राज्यों के विधानसभाओं का कार्यकाल इसी साल मार्च में खत्म हो रहा है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही इन राज्यों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई.

जानें कहां कब होगी वोटिंग
नागालैंड: 27 फरवरी
मेघालय: 27 फरवरी
त्रिपुरा: 16 फरवरी

कब आएंगे तीनों राज्यों के नतीजे- 2 मार्च

-मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि नागालैंड और मेघालय में एक साथ ही चुनाव होंगे. उन्होंने चुनावी कार्यक्रम जारी करते हुए बताया कि त्रिपुरा में जहां 16 फरवरी को मतदान होगा, वहीं नागालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. इन तीनों राज्यों के चुनावी नतीजे एक साथ ही 2 मार्च को आएंगे.

 

 

scroll to top