Close

शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स 629 अंक बढ़कर हुआ 49100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को रौनक रही और यह हरे निशान पर खुला.  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स 629.22 प्वाइंट्स की बढ़त के साथ 49,193.49 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जबकि, एसएसई 182.45 प्वाइंटस की उछाल के साथ 14463.75 के स्तर पर पहुंचा.

आज 999 शेयरों में तेजी आई और 232 शेयरों में गिरावट आई. वहीं 28 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. केंद्रीय बजट से पहले निवेशक निवेश को लेकर चिंतित हैं क्योंकि ज्यादातर मार्केट विश्लेषकों के अनुसार, कोरोना के चलते इस बार का बजट उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा, जिसकी वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 252.16 अंक या 0.51 फीसदी के लाभ में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 86.45 अंक या 0.60 फीसदी चढ़ गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी बजाज फाइनेंस में रही. इसके अलावा एसबीआई, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और एक्सिस बैंक में भी बढ़त रही. दूसरी ओर आईटीसी और एचडीएफसी बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. पिछले सत्र में सेंसेक्स 470.40 अंक या 0.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,564.27 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 152.40 अंक या 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,281.30 पर बंद हुआ.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने सोमवार को सकल आधार पर 650.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (Crude Oil) 0.44 फीसदी बढ़कर 54.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

scroll to top