Close

खुल गया है इंडिगो पेंट्स का आईपीओ, कंपनी जुटाएगी 1000 करोड़ रुपये, क्या आपको निवेश करना चाहिए, जानें

IPO

इंडिगो पेंट्स का आईपीओ आज (20 जनवरी 20210) सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया. यह आईपीओ ऐसे समय में खुला है, जब पहले से सरकारी एनबीएफसी कंपनी आईआरएफसी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है. होम फर्स्ट फाइनेंस का आईपीओ भी गुरुवार को बाजार में आ रहा है.

इंडिगो पेंट्स अपने आईपीओ के जरिये 1000 करोड़ रुपये जुटाएगी. इंडिगो पेंट्स के आईपीओ का प्राइस बैंड 14,88 से 1490 रुपये है. कंपनी 300 करोड़ रुपये के शेयर जारी कर रही है. इसने 58,40,000 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल के लिए जारी किए हैं.आईपीओ से पहले ही इंडिगो पेंट्स ने 25 एंकर इनवेस्टरों से 348 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है. इन निवेशकों को 1490 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से हिस्सेदारी बेची गई है. कई विश्लेषकों और ब्रोकरेज ने इस आईपीओ में निवेश की सिफारिश की है.

कंपनी के प्रमोटर्स और निवेशक 58.40 लाख शेयरों की बिक्री कर रहे हैं. कंपनी के 70,000 इक्विटी शेयर कर्मचारियों के सब्सक्रिप्शन के लिए रिजर्व रहेगा. इसका प्राइस बैंड 1488-1490 रुपये तय किया गया है. इसका एक लॉट 10 शेयरों का होगा. कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल तमिलनाडु स्थित अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार के लिए करेगी. इसके अलावा 150 करोड़ रुपये की लागत से एक अलग प्लांट बनाएगी. कंपनी के पास तीन मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं. ये प्लांट जोधपुर, कोच्चि और तमिलनाडु के पुड्डुकोटई में हैं.

scroll to top