Close

आधार कार्ड बनवाने या अपडेट कराने के लिए घर बैठे ही बुक कराएं अपॉइंटमेंट, ये रही पूरी प्रोसेस

आज के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है. हर दफ्तर या विभाग में जब आप कोई काम कराने जाते हैं तो सबसे पहले आपसे आपका आधार कार्ड मांगा जाता है और यदि आपके पास आधार नहीं है तो फिर आपका कोई भी काम नहीं बन सकता है. यदि आप अपना आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा, लेकिन हो सकता है कि भीड़ भाड़ की वजह से आपका नंबर न आए और आप आधार कार्ड बनवाने से वंचित रह जाएं. ऐसे में आप डायरेक्ट आधार सेवा केंद्र पर जाने के बजाय घर से ही अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं. एक बार अपॉइंटमेंट बुक होने के बाद आपको इस समस्या से नहीं गुजरना होगा.

  • सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें.
  • My Aadhaar ऑप्शन पर जाएं और Book an Appointment पर क्लिक करें.
  • ‘Book an Appointment’ ऑप्शन में आपको यूआईडीएआई द्वारा चलाए जा रहे आधार सेवा केंद्र की सूची दिखेगी.
  • ड्रॉपडाउन में जाकर अपनी सिटी या लोकेशन को सेलेक्ट करें.
  • Proceed to book Appointment पर क्लिक करें.
  • Book Appointment पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • New Aadhaar या Aadhaar update पर क्लिक करें और कैप्चा भरें.
  • Generate OTP पर क्लिक करें.
  • ओटीपी दर्ज करें और वेरिफाई पर क्लिक करें.
  • अपनी अपॉइंटमेंट डिटेल जैसे कि राज्य, शहर, आधार सेवा केंद्र, भाषा चुन लें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
  • अपनी पर्सनल डिटेल दर्ज करें और साथ में प्रूफ की भी जानकारी दें, नेक्स्ट टैब पर क्लिक कर दें.
  • अब टाइम स्लॉट (किस समय की बुकिंग चाहिए) सेलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.

अपॉइंटमेंट बुक होने के बाद आपके मोबाइल पर इसका मैसेज आएगा, जिसमें अपॉइंटमेंट की तारीख व समय दर्ज होगा. अब आप इसी तारीख को आधार सेवा केंद्र पर पहुंचें. वहां पहुंचते ही तुरंत आपका काम हो जाएगा.

 

 

यह भी पढ़ें- रिजर्व बैंक ने इन 8 बैंकों पर लगाई पेनल्टी, जानें क्या है कारण और कितना लगा जुर्माना

One Comment
scroll to top