WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बावजूद अभी भी इस ऐप के लाखों यूजर्स हैं. WhatsApp सबसे जरूरी ऐप में से एक है. ये सब जानते हैं कि चैटिंग, वीडियो कॉलिंग के लिए ये सबसे ज्यादा यूज किया जाता है. लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि इन सब के अलावा भी व्हाट्सऐप कई चीजों में काम आता है. हम आपको इस ऐप के ऐसे ही इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं.
हम अपने ज्यादातर काम अपने स्मार्टफोन से ही करते हैं. ऐसे में जब हमें कुछ जरूरी बातें नोट करनी हो या कोई लिस्ट बनानी हो तो हम उसे फोन के नोट्स या फिर WhatsApp पर शेयर करते हैं. कई बार ऑफिस से लेकर पर्सनल काम भी हम WhatsApp पर शेयर कर देते हैं.
हम अपनी जरूरी बात या कोई मैसेज लिखकर अपने किसी फैमिली मेंबर या फ्रेंड को WhatsApp पर भेज देते हैं. ऐसा करने से कई बार सामने वाला कन्फ्यूज भी हो सकता है. इसलिए आज हम आपको WhatsApp की एक ऐसी बड़े काम की ट्रिक बता रहे हैं जिसे आप अपने जरूरी काम या कोई डॉक्यूमेंट सेव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपने WhatsApp को पर्सनल डायरी या नोट्स की तरह भी यूज कर सकते हैं. आइए जानते हैं व्हाट्सऐप पर पर्सनल डायरी कैसे क्रिएट करें.
सबसे पहले अपने WhatsApp पर जाएं और एक नया ग्रुप क्रिएट करें.
ग्रुप बनाने के लिए आप WhatsApp के टॉप में राइट साइड में तीन डॉट पर क्लिक करें यहां आपको न्यू ग्रुप बनाने के एक ऑप्शन मिलेगा.
अब ग्रुप क्रिएट करते वक्त अपने किसी एक फैमिली मेंबर या फ्रेंड को ऐड करें.
आप अपने हिसाब से ‘ड्राफ्ट’, ‘डायरी’ या कुछ और ग्रुप का नाम रख लें.
ग्रुप बनने के बाद उसमें सिर्फ दो मेंबर होंगे, एक आप और दूसरा जिसे आपने ऐड किया है.
अब आप दूसरे मेंबर को ग्रुप से रिमूव कर दें. ऐसा करने के बाद ग्रुप बना रहेगा और उसमें सिर्फ आप अकेले मेंबर होंगे.
अब आपको जब भी कुछ नोट करना हो, तो इस ग्रुप में वह मैसेज कर सकते हैं.
ऐसा करने से न कोई आपका मैसेज नहीं देख पाएगा और न ही आप अपने मैसेज से किसी को डिस्टर्ब करेंगे.
इस ग्रुप को आप अपनी पर्सनल डायरी की तरह यूज कर सकते हैं. इसमें आप कुछ भी लिखकर रख सकते हैं और बाद में उसे देख सकते हैं
आप ऑफिस या कोई भी पर्सनल डॉक्यूमेंट भी इस ग्रुप में भेज सकते हैं.