०गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक और धमतरी कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने कुलेश्वर नाथ महादेव की पूजा अर्चना की
रायपुर (राजेन्द्र ठाकुर)। आगामी माह 5 से 18 फरवरी तक राजिम माघी पुन्नी मेला के आयोजन को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर प्रभात मलिक (आई.ए.एस) गरियाबंद एवं ऋतुराज रघुवंशी (आई.ए.एस) धमतरी ने राजिम माघी मेला पुन्नी स्थल में अबाध गति से चल रहे प्रशासनिक तैयारियों का निरीक्षण किये एवं कलेक्टर द्वय ने उक्त संबंध में उपस्थित अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें।
इसकेे पूर्व कलेक्टर द्वय ने त्रिवेणी संगम स्थित श्री कुलेश्वरनाथ महादेव मंदिर पहुंच कर भगवान श्री कुलेश्वर नाथ महादेव की विधिवत पूजा अर्चना किये मंदिर में कलेक्टर द्वय को पंडित देवेन्द्र शर्म (पटेवा) वाले ने विधिवत पूजा अर्चना करवाया।
गरियाबंद जिले के राजिम, धमतरी जिले के मगरलोड विकासखण्ड के नवागांव (बुडे़नी) स्थित श्री लोमश ऋषि आश्रम व श्री कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर एवं रायपुर जिला के गोबरा नवापारा नगर पालिका क्षेत्र तीन नदीयों महानदी पैरी एवं सोंढ़ूल नदी के तट पर नदी में बीचांे बीच प्रतिवर्ष होने वाला ऐतिहासिक धार्मिक राजिम माघी पुन्नी मेला का आयोेजन चले आ रहा हैं। उक्त बातों को लेकर संबंधित जिलों के प्रशासनिक अमला मेला आयोजन को सफल बनाने जुटा हुआ हैं।
इसी तारतम्य में गरियाबंद के कलेक्टर प्रभात मलिक एवं ऋतुराज रघुवंशी कलेक्टर धमतरी ने अपने – अपने जिले के पूरे प्रशासनिक अमला के साथ अपन – अपने जिले क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेला स्थल का निरीक्षण किये तथा तैयारियों को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दियें। उक्त दौरान कलेक्टर द्वय ने श्री राजीव लोचन मंदिर, श्री कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, त्रिवेणी संगम स्थल नदी में निर्मित लक्ष्मण झुला और लोमश ऋषि आश्रम का मुआवना किया। उक्त दौरान कलेक्टर द्वय ने कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर से नदी के किनारे मुख्य सांस्कृतिक मंच तक की नदी में अस्थायी निर्मित किये जाने वाले सड़क को चैड़ा करने कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को दिये साथ ही मेला आयोजन के पूर्व सभी पहुंच मार्गों की साफ – सफाई कराने, पर्याप्त बिजली, लाईटिंग, बायो टायलेट, पेयजल के पर्याप्त उपलब्धता आदि सुनिश्चित करने के निर्देंश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिये इसके अलावा साधु संत समागम स्थल पर बनाये जाने वाले डोम तक एप्रोच रोड बनाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों की दिये तदोपरांत ऋतुराज रघुवंशी कलेक्टर धमतरी ने श्री लोमश ऋषि आश्रम का अवलोकन एवं निरीक्षण किया।
उक्त दौरान आश्रम के पूजारी श्री गोकुल गिरी गोस्वामी एवं अन्य पूजारियों ने आश्रम में हवन सामग्री एवं भंडारा में भोजन पकाने हेतु जलाऊ लकड़ी के मांग की जिस पर कलेक्टर ने आवश्यक एवं उपयोगी सामाग्रीयों की व्यवस्था सुनिश्चित कराने श्री चंद्र कांत कौशिक अपर कलेक्टर धमतरी को निर्देशित किया। इसके अलावा कलेक्टर ने आश्रम परिसर में पर्याप्त लाईटिंग व्यवस्था किये जाने के लिये सौलर पैनल का प्रस्ताव करने के भी निर्देश उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारी को दी। उक्त दौरान धमतरी कलेक्टर को आश्रम के निर्माण विकास कार्य में आ रहे बाधा के संबंध में नवागांव (बुड़ेनी) के सरपंच बिहारी साहू, ग्रामीण बसंत साहू एवं अन्य ग्रामीणों ने उक्त संबंध मंे कलेक्टर को अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने ग्रामीणों को उक्त संबंध में शीध्र ही चर्चा करके अमल किये जाने की बात कलेक्टर धमतरी ने कहा।
उक्त अवसर पर प्रभात मलिक कलेक्टर गरियाबंद, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, सुश्री पूजा बंसल एसडीएम राजिम, तहसीलदार राजिम एवं विधुत यांत्रिकी उपसंभाग गरियाबंद के अधिकारी के अलावा गरियाबंद जिले का पूरा प्रशासनिक अमल मौजुद था। वही ऋतुराज रघुवंशी कलेक्टर धमतरी, चंद्रकांत कौशिक अपर कलेक्टर धमतरी, सोनल डेविड एसडीएम कुरूद, जी.एल. साहू तहसीलदार मगरलोड, रमेश मंडावी नायब तहसीलदार मगरलोड, चेतन ध्रुव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपंद पंचायत मगरलोड के साथ धमतरी जिले के पुरा प्रशासनिक अमला के अलावा बिहारी साहू सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव (बुड़ेनी), बसंत साहू सहित अनेक लोग उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।