Close

आँध्रप्रदेश की नई राजधानी होगी विशाखापट्नम ,CM जगन मोहन रेड्डी ने किया ऐलान

विशाखापट्टनम. आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार को इसे लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) को दक्षिण भारतीय राज्य आंध्रप्रदेश की नई राजधानी (Andhra Pradesh New Capital) के रूप में जाना जाएगा.अब राज्य की राजधानी अमरावती (Amravati) नहीं होगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आंध्रप्रदेश के लिए एक नई राजधानी की घोषणा नौ साल बाद हुई है जब तेलंगाना राज्य को उसके क्षेत्र से अलग किया गया था और हैदराबाद को उसकी राजधानी के रूप में दिया गया था. दिल्ली में एक कार्यक्रम में वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख ने जगन रेड्डी ने कहा, ‘मैं आपको विशाखापट्टनम में आमंत्रित करता हूं, जो आने वाले दिनों में हमारी राजधानी बनने जा रहा है. मैं खुद भी आने वाले महीनों में विशाखापट्टनम में शिफ्ट हो जाऊंगा.’

 

scroll to top