Close

शेयर बाजार का बजट को थंप्सअप, शुरुआती घंटे में 850 अंक से ज्यादा उछला सेंसेक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस समय यूनियन बजट 2021-22 पेश कर रही हैं और उनके शुरुआती एलानों से शेयर बाजार में उत्साह दौड़ा हुआ है. शुरुआती 50 मिनट में ही सेंसेक्स ने 850 अंकों से ज्यादा की उछाल दिखाई है और निफ्टी में भी करीब 250 अंकों की बढ़त दिखाई दे रही है.

सुबह नौ बजकर 48 मिनट पर बीएसई का सेंसेक्स 864.37 अंक यानी 1.87 फीसदी की उछाल के साथ 47,150.14 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का निफ्टी 240.50 अंक यानी 1.76 फीसदी की उछाल के साथ 13,875.10 पर कारोबार कर रहा है. बता दें कि शहरी जलजीवन मिशन के लिए 2.87 लाख करोड़ रुपये के एलान से इंफ्रा से जुड़े शेयरों में तेजी देखी जा रही है.

इंफ्रा शेयरों में इस समय तेजी देखी जा रही है और निफ्टी में सबसे ज्यादा बैंकिंग शेयरों में उछाल है. इंडसइंड बैंक 9.6 फीसदी ऊपर है और आईसीआईसीआई बैंक 6.19 फीसदी चढ़ा है. एचडीएफसी 4.47 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है.

scroll to top