Close

देश को आर्थिक मज़बूती प्रदान करने वाला बज़ट

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह-कार्यालय प्रभारी छगललाल मूंदड़ा, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेश अग्रवाल ने मंगलवार को संसद में पेश केंद्रीय बज़ट का स्वागत करते हुए कहा है कि यह बज़ट विनिवेश को बढ़ावा देकर देश को आर्थिक मज़बूती प्रदान करने वाला है। बाज़ार के लिहाज़ से एकदम सही नज़रिया लिए यह बज़ट देश के राज्यों को भी राहत देगा।

बज़ट में राज्यों की वित्तीय सहायता बढ़ाने के साथ ही बिना ब्याज के 50 वर्षों के लिए कर्ज़ का प्रावधान राज्यों को अपने आर्थिक ढाँचे को समुन्नत बनाने का अवसर देगा। अपनी संयुक्त प्रतिक्रिया में श्री मूंदड़ा, श्री बाफना व श्री अग्रवाल ने कहा कि को ऑपरेटिव टैक्स को 18 से घटाकर 15 फ़ीसदी करना, सहकारी समितियों में एमएटी और बाज़ार के लिए ‘एक राष्ट्र-एक पंजीकरण’ की घोषणा करके केंद्र सरकार ने देश व जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को व्यक्त कियाा है।

 

 

यह भी पढ़ें- स्वदेशी जागरण मंच ने कहा, विकास के लिए अच्छा है बजट, लेकिन रोजगार बढ़ाने पर नहीं है फोकस

One Comment
scroll to top