Close

ओडिसा के रास्ते तस्करी करते 18 लाख के सोने के साथ आरोपी गिरफ्तार

जगदलपुर। नगरनार पुलिस ने पश्चिम बंगाल से ओड़िसा के रास्ते सोना तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 18 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात जब्त किए है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए तस्करों में एक सोने चांदी के कारोबार से जुड़ा है वही दूसरा उसका सहयोगी है।

मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि नगरनार पुलिस को मुखबिर से सटीक जानकारी मिली कि दो लोग अवैध रूप से सोना चांदी लेकर उड़ीसा से जगदलपुर की ओर आ रहे है। इसके बाद नगरनार टीआई जयप्रकाश गुप्ता ने तत्काल एक टीम बनाकर धनपुंजी नाके से गुजरने वाली गाड़ियों की चैकिंग शुरू की इस दौरान वाह से बस गुजरने लगी जिसे रोककर चेक किया गया जिसमें दो लोग पुलिस को देखकर घबराने लगे इसने पूछताछ करने पर इन्होंने अपना नाम उत्तम दत्ता, देवव्रत् निवासी 24-परगना बताया इसके बाद इनके बैग की तलाशी लेने पर देवोव्रत के पास से 8 किलो चांदी के जेवरात व आरोपी उत्तम दत्ता के पास से 6 किलो चांदी के जेवरात तथा 190 ग्राम सोने के जेवरात मिले दोनों आरोपियों से कुल 14 किलो चांदी तथा 190 ग्राम सोना के जेवरात मिले जिनकी बाज़ार मूल्य 18 लाख रुपए के करीब है। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1-4) जा फौ की कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड में जेल भेज दिया गया।

scroll to top