Close

श्रीराम चरित मानस सम्मेलन के समापन पर हरदीभाठा में उमड़ा आस्था का जन सैलाब

 

० हरदीभाठा ग्राम सहित क्षेत्र का माहौल हुआ धार्मिकमय चारों तरफ गुंज रहा है प्रभु श्रीराम के जयकारे

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय से लगे ग्राम हरदीभाठा में 02 फरवरी से आज 04 फरवरी तक प्रदेश स्तरीय श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया मानस सम्मेलन के समापन व तीसरे दिन आज रविवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पडा सुबह 09 बजे से क्षेत्रभर से हजारों की संख्या में श्रध्दालुगण मानस सम्मेलन में पहुंचने लगे दोपहर 02 बजे तक हरदीभाठा मानस सम्मेलन स्थल में पैर रखने के लिए जगह नही था, चारो तरफ श्रद्धालुओं की अपार भींड से पुरा हरदीभाठा व मैनपुर नगर धार्मिकमय नजर आ रहा है, आज अंतिम दिवस देर अर्ध रात्रि तक मानस सम्मेलन में विभिन्न नामचित प्रदेश के मानस परिवारों द्वारा मानसगान किया जा रहा है और उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा मानस मंडलियों को भी प्रोत्साहन राशि दिल खोलकर भेंट कर रहे है, चारों तरफ जय जय श्रीराम के जयकारें लगे रहे है तो क्षेत्र व जिलेभर से विभिन्न जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ नागरिक इस सम्मेलन में शामिल होने पहुंच रहे है, मानस सम्मेलन में ज्ञान ज्योति मानस परिवार नहानबिरी,नूतन मानस परिवार (अभनपुर),जय मां संतोषी महिला मानस परिवार बनवोड़ (खैरागढ़) (श्रीमती अंजू शर्मा- भगवताचार्य),प्रज्ञा मानस परिवार – सोरिदाखुर्द,नव ज्योति महिला मानस परिवार भाठागांव (कुरूद) परमेश्वर मानस परिवार सेम्हरतरा (राजिम),गुरू शिष्य मानस परिवार बोईरगांव,श्रृंगी ऋषि मानस परिवार सिहावा,मंगल माधुर्य महिला मानस परिवार गुरामी (चिखली), कौशिल्या के राम मानस परिवार नर्रा (कोमाखान),श्रध्दा सुमन बालक मानस परिवार- नगरी,हर-हर हरेश्वर मानस मंडली जिडार,जग-जननी महिला मानस परिवार बटेना (धमतरी),पारसमणि मानस परिवार पुरानी बस्ती, रायपुर,खुशबू मानस परिवार खुर्शीपार (कोमाखान, बागबाहरा),सत्संग मानस परिवार गोजी (राजिम) ,गुरूदेव संकीर्तन मंडली हरदी (छुरा) द्वारा मानसगान की प्रस्तुति दी गई।

समापन के अवसर पर उमड़ा आस्था का सैलाब
ग्राम हरदीभाठा में प्रदेश स्तरीय मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया आज तीसरे और अंतिम दिन आस्था का जन सैलाब उमड़ पड़ा हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण सुबह से श्रीराम चरित मानस सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे देर रात तक हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा। हरदीभाठा आने जाने वाले मार्ग में भारी भीड़ रही और हजारों लोगो के लिए हरदीभाठा ग्रामवासियों द्वारा महाभंडारा प्रसाद की व्यवस्था किया गया था पिछले तीन दिनों से श्रीराम चरित मानस सम्मेलन के चलते चारो तरफ धार्मिकमय माहौल हो गया और भगवान श्रीराम जयकारे गूंजने लगे। ग्रामवासियों द्वारा हजारों श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था किया गया था, ग्राम के युवकगण बखूबी सभी श्रद्धालुओं को सेवा भाव से भोजन प्रसादी वितरण किये।

इस मौके पर प्रमुख रूप से इस मौके पर प्रमुख रूप से पंडित योगेश शर्मा, लालाराम पटेल, धनसाय सोनवानी, विश्राम यादव, रफीक खान,रामसय निर्मलकर, सुकराम निर्मलकर, राजकुमार सोनवानी, नरेश डोंगरे, श्याम विश्वकर्मा, डोमार पटेल, रमेश ठाकुर, पंचम राम पटेल, खगेश्वर साहू, रामजी साहू, थानुराम पटेल,महेश कश्यप, भागीरथी निषाद, लोचन निर्मलकर, यातिराम पटेल, लखन जगत, सुन्दर निर्मलकर, लोचन साहू, शेखर पटेल, रामरतन पटेल, महेन्द्र पटेल, सुनील साहू, दुष्यंत साहू, मुरारी पटेल, मुकुन्द निर्मलकर, उमेन्द्र निर्मलकर, पुष्पेन्द्र पटेल, चन्द्रशेखर, तेजेश्वर सोनवानी, रूपेश साहू, मनोज निर्मलकर, सवितानंद साहू, रोशन पटेल, चुम्मन पांडेय, गोंविद पटेल, नंदकिशोर पटेल, वरूण पटेल, गगन निर्मलकर, हेमंत पटेल, गौकरण यादव, चांनद पटेल, मनीष निर्मलकर, हर्षवर्धन साहू, कोमल साहू, दुर्गेश निर्मलकर, तेजकुमार पटेल, तिजेश निर्मलकर, कोविद पटेल, दिपेन्द्र साहू, दुष्यंत पटेल, हरीश यादव, गजेन्द्र पटेल, गजेन्द्र यादव, गजानंद साहू, भावेश साहू, भागचंद निर्मलकर, झावेश देवांगन, योगेश निर्मलकर, गौरव पटेल, अरूण पटेल, योगेश निषाद, भूपति सोनवानी, भावेश साहू, आदेश पटेल, लिबास पटेल, रमेश साहू, हेमलाल पटेल, लल्लू पटेल, सरपंच दुलिया बाई ठाकुर, रमेश ठाकुर, केशव पटेल, रूपेश साहू, आधार निर्मलकर, रूपराम निर्मलकर, बोधन निषाद, रूपराम निषाद, चेतन निर्मलकर, नियाजी पटेल, डोमेश पटेल, गोपी निर्मलकर, राकेश पटेल सहित हजारो की संख्या में क्षेत्रभर के लोग शामिल हुए।

भगवान राम के नाम लेने से जीवन में खुशियां आती है – मुरलीधर सिन्हा
भगवान श्रीराम कथा के श्रवण से मन के राग, द्वेष, ईष्या और भेदभाव स्वतः समाप्त हो जाते है राम का नाम अनमोल है राम का नाम लेने से जीवन में खुशिया आती है जिसके हृदय में प्रभु के प्रति भाव जागते है जिस पर हरि कृपा होती है वह मनुष्य ही श्रीराम कथा में शामिल होता है। उक्त बाते श्रीराम चरित मानस सम्मेलन में शामिल होने पहुचे भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुरलीधर सिन्हा ने कही। श्री सिन्हा ने आगे कहा ग्राम हरदीभाठा में तीन दिवसीय श्रीराम चरित मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है इस सम्मेलन में शामिल होने हजारों की संख्या में क्षेत्रभर से लोग यहां पहुंच रहे है निश्चित रूप से ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से गांव क्षेत्र में भाईचारा के साथ खुशिया आती है और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से गांव में एकता की भाव जागृत होता है।

scroll to top