Close

अभिषेक संस्कार से दस डीकन बने पादरी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मसीही समाज के लिए रविवार बेहद महत्वपूर्ण रहा। बरसों की धर्मसेवा के बाद दस डीकन अभिषेक संस्कार के बाद पादरी बने। सेंट थॉमस चर्च तिल्दा में शाम चार बजे छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप द राइट रेव्हरेंड अजय उमेश जेम्स उनका पवित्र पुरोहिताभिषेक संस्कार किया। आराधना का संचालन पादरी सुषमा कुमार ने किया। छत्तीसगढ़ डायसिस ने जिन दस डीकन को पुरोहिताई सेवा के योग्य समझा है उनमें दो महिला धर्म सेविकाएं भी हैं। इनमें डीकन अनुजा छत्तर महासमुंद और डीकन भावना आर्थर पेंड्रा गौरेला मारवाही जिले से हैं। इनके अलावा डीकन अब्राहम दास रायपुर, डीकन सौरभ लाल भाटापारा, डीकन विपिन वासनिक, डीकन कृष्णा खुंटे रायपुर, डीकन जॉर्ज वैसली वानी व डीकन इस्माइल कुमार बलौदाबाजार भाटापारा, डीकन प्रभाष लाल मुंगेली जिलों से हैं।

वे विभिन्न गिरजाघरों में प्रेसबिटर इंचार्ज के अधीन धर्म सेवा दे रहे हैं। उन्होंने देश के नामी बाइबिल कालेजों से धर्मशिक्षा ग्रहण की है। वे वर्तमान में परिवारों में दुआ -प्रार्थना, मरीजों से मुलाकात, आराधनालय में रविवारीय आराधना में सहयोग, पादरी व बिशप तथा डायसिस की सेवा में लगे हैं। छत्तीसगढ़ डायसिस के प्रवक्ता जॉन राजेश पॉल ने बताया कि पादरी बनने पर उन्हें मैरिज रजिस्ट्रार बनकर विवाह संपन्न कराने, अंतिम संस्कार करने, प्रभु भोज का पवित्र संपन्न संपन्न करने, आराधना में आशीष देने, किसी चर्च का पूर्ण पुरोहित नियुक्त होने, पास्ट्रेट कमेटी की अध्यक्षता करने, नामकरण, अर्पण व – बपतिस्मा संस्कार देने आदि की पत्र होगी। हालांकि ये सब डायसिस प्रबंधन तय करेगा। अभिषेक की आराधना में डीकन के परिजन, प्रदेशभर के पादरीगण, चर्चों के पदाधिकारी व संस्था प्रमुख जुटे। विशेष रूप से बाइबल सोसाइटी के ऑक्सलरी सेक्रेटरी रेवरेंड डेनियल नाथ शमिल हुए। सचिव रेवरेंड अतुल आर्थर, उपाध्यक्ष रेव अजय मार्टिन भी शामिल हुए।

पोषाक में बदलाव 
वर्तमान में डीकन सफेद गाउन पहनते थे। सामान्यतया रेड स्टोल तिरछा करके लगाते थे। अब उन्हें विशेष तरह का गाउन जो पादरी पहनते हैं पहनने का अधिकार मिल गया। वे स्टोल सीधा करके बांध सकेंगे। सीएनआई के एलमनिक के अनुसार धार्मिक संस्कारों व त्योहारों के अनुरूप वे लाल के अलावा सफेद, काला, हरा, वायलेट, भूरा आदि स्टोल भी सीनियर प्रीस्ट के मार्गदर्शन में धारण कर सकेंगे।

scroll to top