Close

तुर्की और सीरिया में लगातार भूकंप के दो झटकों से मौतों की संख्या 300 पार

० हजारों की संख्या में लोग घायल, 7.8 तीव्रता के झटके,बचाव कार्य जरूरी

इस्तांबुल। तुर्की और सीरिया में लगातार भूकंप के दो झटकों से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के दो झटकों से बड़ी तबाही आई है. तुर्की और सीरिया में भूकंप से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई और कई इमारतें ध्वस्त हो गईं. तुर्की में भूकंप से अब तक 300, तो सीरिया में 320 मौतों की पुष्टि हुई है. भूकंप से तुर्की में करीब 300 लोगों को मौत हो गई है और 1300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जबकि सीरिया में 320 लोगों की मौत हुई है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक तुर्की में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद सीरिया के सरकारी कब्जे वाले इलाकों में कम से कम 237 लोगों की मौत हुई है. अलेप्पो, लताकिया, हमा और टार्टस प्रांतों में 639 लोग घायल भी हुए हैं.

बड़े पैमाने पर बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है. मौतों का आंकड़ा बढ़ने का अनुमान है. सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. दोनों देशों में न जानें कितनी ही इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं, जिनके मलबे में लोग फंसे हुए हैं. इधर इटली में सुनामी का अलर्ट जारी हुआ है. भूकंप ने दक्षिण तुर्की के गजिएनटेप शहर को दहला दिया है.

 

scroll to top