Close

सेंसेक्स 800 अंक टूटकर 57850 के नीचे, निफ्टी 17300 के नीचे फिसला

शेयर बाजार में इस समय जोरदार गिरावट देखी जा रही है और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों 1.35 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार में चौतरफा गिरावट है और मेटल इंडेक्स भी अब लाल निशान में फिसल गया है.

क्या है बाजार का हाल

दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है और सेंसेक्स 791.29 अंक यानी 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 57,853 पर कारोबार कर रहा है. इससे पहले 800 अंक से ज्यादा टूटकर सेंसेक्स 57850 के नीचे फिसल गया था. इसके अलावा निफ्टी में भी जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है. एनएसई का निफ्टी 234.60 अंक यानी 1.34 फीसदी की भारी गिरावट के बाद 17,281 पर ट्रेड कर रहा है.

बैंक निफ्टी में जबरदस्त गिरावट

बैंक निफ्टी में इस समय जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है और ये 420 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा है. 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 38,307 के लेवल पर इस समय बैंक निफ्टी देखा जा रहा है. बैंकिंग के 12 में से 12 शेयर गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं.

सेक्टोरियल इंडेक्स की कैसी है हालत

इस समय सारे इंडेक्स गिरावट में हैं, एफएमसीजी इंडेक्स 1.74 फीसदी टूटा है, हेल्थकेयर इंडेक्स 1.86 फीसदी की गिरावट पर है. फाइनेंशियल सर्विसेज 1.72 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. फार्मा में 1.66 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार हो रहा है.

बाजार के टॉप लूजर्स/टॉप गेनर्स

बाजार के टॉप लूजर्स में एलएंडटी, एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी बैंक, हीरो मोटोकॉर्प और बजाज फाइनेंस के शेयर मुख्य हैं. चढ़ने वाले शेयर्स में एसबीआई अब हरे निशान में आ गया है. टाटा स्टील, एनटीपीसी, पावरग्रिड और ओएनजीसी के शेयरों में हल्की तेजी है. निफ्टी के 50 में से 41 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है.

 

 

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार में करना चाहते हैं निवेश, इन गलतियों को करने से बचें, नहीं होगा कई नुकसान

One Comment
scroll to top