Close

छत्तीसगढ़ में पुटकेल के जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पुटकेल के जंगल में नक्सलियों (Naxals) के साथ मुठभेड़ की खबर है. आईजी बस्तर (IG Bastar) पी सुंदरराज ने बताया है कि इस मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 168 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए हैं. वहीं एक जवान भी घायल है.



सड़क मार्ग खुलवाने और सफाई की ड्यूटी के लिए निकला था गश्ती दल 

घटना जिले के तिम्मापुर में उस वक्त हुई, जब सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन का एक गश्ती दल सड़क मार्ग खुलवाने और सफाई की ड्यूटी के लिए निकला था.

सहायक कमांडेंट एस बी टिर्की को लगी गोली

अधिकारियों ने बताया कि सहायक कमांडेंट एस बी टिर्की को गोली लगी और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. राजधानी रायपुर से करीब 440 किलोमीटर दूर इलाके में फिलहाल तलाश अभियान जारी है.

 

 

यह भी पढ़ें- अपने खाते में नहीं रखना चाहते हैं मिनिमम बैलेंस, आज ही खोलें यह खाता, आधार और पैन कार्ड की पड़ेगी जरूरत

One Comment
scroll to top