आज भी देश में एक बड़ा मध्यम वर्ग (Middle Class) है जो पोस्ट ऑफिस स्कीम्स (Post Office Schemes) में अपने पैसे निवेश करना पसंद करता है. पोस्ट ऑफिस स्कीम्स की सबसे खास बात से है कि इसमें निवेश करने पर जोखिम ना (Less Risk Investment) के बराबर होता है रिटर्न भी बेहतर होता है. ऐसे में अगर आपका अकाउंट भी पोस्ट ऑफिस में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. अगर आपने पोस्ट ऑफिस के अकाउंट (Post Office Account) में अपना पैन नंबर और मोबाइल नंबर नहीं अपडेट कराया है तो आपके खाते में पैसे के ट्रांजैक्शन की लिमिट (Transaction Limit) तय कर दी जाएगी.
फर्जीवाड़े को रोकने के लिए किए गए बदलाव
गौरतलब है कि पोस्ट ऑफिस ने यह कदम पिछले कुछ दिनों में आए फर्जीवाड़े को देखते हुए उठाए हैं. इस नई सुविधा के द्वारा ग्राहकों को ओटीपी (OTP Number) और मोबाइल नंबर (Mobile Number) की मदद से ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी. अब ओटीपी और मोबाइल नंबर का इस्तेमाल पैसे के ट्रांजैक्शन, लोन के रीपेमेंट (Loan Repayment), खाता खोलने और बंद करने आदि सभी प्रोसेस में किया जाएगा.
पोस्ट ऑफिस ने अपने ग्राहकों के लिए अनिवार्य कर दिया है कि 20,000 रुपये से अधिक के आदान-प्रदान पर आपके खाते में मोबाइल नंबर और पैन नंबर अपडेट (PAN Number Update) होना चाहिए. इसके बिना आप 20,000 से ज्यादा का ट्रांजैक्शन नहीं कर पाएंगे.
आपको बता दें कि 20,000 से अधिक के ट्रांजैक्शन को ग्राहकों को मोबाइल नंबर (Mobile Number) और पैन कार्ड अपडेट (PAN Card Update) करना जरूरी है. इसके लिए पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी ग्राहकों को ऐसा करने के लिए कह सकते हैं. इसके बाद ग्राहक 20,000 से अधिक का ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
इन दोनों चीजों को अपडेट करने के लिए आपको एसबी 103 या एसबी 7/7A/7B/7C फॉर्म फिल करना होगा. इसके साथ ही आपके पोस्ट ऑफिस खाते में केवाईसी (KYC) की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है तो उसे भी पूरा करना जरूरी है. पैन, आधार और मोबाइल नंबर अपडेट करने की जानकारी पोस्ट ऑफिस ने ग्राहकों को जनवरी के महीने में ही दे दी थी. पोस्ट ऑफिस ने यह बदलाव फ्रॉड की बढ़ती (Banking Fraud) घटनाओं को देखते हुए लिया है.
One Comment
Comments are closed.