० संस्कृति विभाग के सभागार में कल आयोजित होगा समारोह
रायपुर। शनिवार 18 फरवरी को सूत्र सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस साहित्यिक समारोह में सन् 2022 का ठा. पूरनसिंह स्मृति सूत्र सम्मान कवि- इतिहासकार डॉ. संजय अलंग को प्रदान किया जायेगा।
संस्कृति विभाग रायपुर के सभागार में दो सत्रों में आयोजित समारोह के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में चर्चित कवि – संपादक लीलाधर मंडलोई उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर राजस्थान के चर्चित आलोचक राजाराम भादू करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में त्रिलोक महावर, कवि लेखक जगदलपुर, सुभाष मिश्र, लेखक – प्रधान संपादक रायपुर के साथ आलोचक जयप्रकाश, राजनांदगांव व कवि – अध्यक्ष रामकुमार तिवारी, बिलासपुर के साथ हिन्दी के कवि प्रतापराव कदम, खडंवा उपस्थित रहेंगे।
प्रथम सत्र में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। डा. संजय अलंग की कविताओं पर व्यक्तव्य शरद कोकास, दुर्ग, रजत कृष्ण बागबाहरा और अजय चंन्द्रवंशी कवर्धा का होगा। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कविता पाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप वरिष्ठ कथाकार – कवि सतीश जायसवाल, बिलासपुर रहेंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वर सिंह दोस्त, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ साहित्य परिषद रायपुर करेंगे व विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि आलोचक नासिर अहमद सिंकदर उपस्थित रहेंगे। सूत्र सम्मान समारोह का संचालन आमोद श्रीवास्तव, नांदगांव एवं प्रखर सिंह जगदलपुर द्वारा किया जाएगा। इस सम्मान समारोह में संजय अलंग की कविताओं पर एकाग्र नाट्य मंचन बिलासपुर के रंगकर्मी शैलेंद्र कुशवाहा के निर्देशन में खेला जायेगा। इस महत्वपूर्ण सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के तमाम नगरों, कस्बों, शहरों के कवियों – लेखकों की उपस्थिति महत्वपूर्ण होगी ।