Close

कलमनाथ के बेटे नकुलनाथ भी छोड़ छोड़ेगे कांग्रेस का साथ? मध्यप्रदेश में पार्टी को लग सकता है दोहरा झटका

भोपाल। लोकसभा चुनाव से कांग्रेस को मध्यप्रदेश में बड़ा झटका लग सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ बीजेपी ज्वाइन करने वाले है। वही खबर है कि, कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ भी कांग्रेस को अलविदा कहने वाले है। ऐसा इसलिए कि, नकुलनाथ ने एक्स (ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक तीनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से कांग्रेस का लोगो हटाया है। इसकी जगह उन्होंने लिखा है, ‘संसद सदस्य, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश).’ कमलनाथ के पहले से ही कांग्रेस छोड़ने को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलें उस वक़्त शुरू हुई जब पूर्व सीएम अपना छिंदवाड़ा दौरा बीच में छोड़कर अचानक दिल्ली रवाना हो गए हैं। वही कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरों का दिग्विजिय सिंह ने खंडन किया है। उन्होंने कहा, कि मेरी कल रात कमलनाथ से बात हुई है। वह छिंदवाड़ा में हैं। कमलनाथ ने पूरा जीवन कांग्रेस में बिताया है। वह इंदिरा गांधी के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं। आप ऐसे व्यक्ति से उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि वह सोनिया गांधी और इंदिरा गांधी का परिवार छोड़ देगा।

scroll to top