Close

ED RAID UPDATE: 3 दर्जन से ज्यादा अधिकारी और 100 CRPF जवानों के साथ मारी गई रेड

रायपुर। सोमवार को ED की रेड में पहली बार कांग्रेस के इन नेताओं को घेरा है। इनमें रामगोपाल अग्रवाल पीसीसी के कोषाध्यक्ष और राइस, खनिज कारोबारी हैं। वहीं गिरीश देवांगन खनिज निगम के अध्यक्ष हैं।

कांग्रेस के प्रवक्ता और आर पी सिंह, कांग्रेस में लाइजनिंग का का काम करते हैं। युवा नेता विनोद तिवारी, श्रमिकों से संबंधित बीओसी के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल समेत एक महामंत्री के यहां भी टीमें कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई में तीन दर्जन से अधिक ईडी अफसर और सौ से अधिक सीआरपीएफ के महिला, पुरूष जवान भी तैनात हैं। संकेत हैं कि इनसे मिले कुछ इनपुट के आधार पर देर शाम तक कुछ और ठिकाने बढ़ सकते हैं। इनमें एक दो भाजपा नेता भी शामिल हैं। 24 से शुरू हो रहे अधिवेशन से पहले यह छापेमारी को काफी अहम माना जा रहा है। हालांकि इन सभी को ईडी पहले ही 3-4 बार समन कर पूछताछ कर चुकी है।और छापेमारी संभावित थे,बस टाइमिंग की बात है। सूत्रों ने बताया कि इनमें से एक नेता पर कांग्रेस के विधायकों को एसयूवी इनोवा वितरित करने के इनपुट आयकर से मिले थे। इसका इंकम सोर्स को लेकर ईडी और आयकर जांच कर रहा है।

 

scroll to top